अपने सह-कलाकारों के साथ अनुष्का की तकरार से तो सब वाक़िफ़ ही हैं। लेकिन अब सुनने में आया हैं कि उन्होंने एक विज्ञापन के शूट पे भी गुस्सा आ गया। कारण था उनका एक ही ड्रेस और हेयर-स्टाईल में काफी देर तक शूट करना।
बस फिर क्या था अनुष्का को गुस्सा आ गया। सेट पर उपस्थित सूत्रों का कहना हैं कि वे उसी वक़्त गुस्से से बिफर गई और उठकर अपनी वैनिटी वन में चली गई। सूत्र कहते हैं कि अनुष्का को जब बहार आने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक ड्रेस और हेयर स्टाईल को बदला नहीं जाएगा मैं बहार नहीं आऊँगी।
फिर जब विज्ञापन टीम ने उनकी बात मानी तब जाकर अनुष्का बाहर आई। और शूट को आगे बढ़ाया गया।
इसके बारे में अनुष्का के एक वक्ता का कहना हैं कि इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नही हैं।
Saturday, June 22, 2013 09:18 IST