अनु कपूर की आने वाली फिल्म उस वक़्त मुश्किल में पड़ गई जब वे उत्तर प्रदेश के एक गाँव में इसकी शूटिंग कर रहे थे।
अनु कपूर अपनी आगामी एक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के एक गाँव भट्टा पसौल में शूटिंग कर रहे थे तभी वहां गाँव के कुछ गुज़र समुदाय के लोग गए और फिल्म के निर्माता-निर्देशक समेत टीम के दूसरे लोगों के सर पर बंदूक तान दी।
फिल्म के टीम के सदस्यों का कहना हैं कि "इन लोगो के अनुसार इस फिल्म की कहानी से उन्हें परेशानी थी तो उन्होंने इस मामले को अपने हाथ में लेने का फैसला ले लिया।"
फिल्म के लेखक और निदेशक का कहना हैं कि इस फिल्म की कहानी गाँव के उन लोगों के बारे में हैं जो अपनी ज़मीन अधिग्रहण के लिए सरकार से ज्यादा मुआवजा ले रहें हैं। ये कहानी दिल्ली और एनसीआर के आस-पास के बसे गाँव पर आधारित हैं। लेकिन इन लोगों के अनुसार फिल्म में इन लोगों के रिवाज़ों का मज़ाक उड़ाया गया हैं।
आगे निर्देशक कहते हैं कि जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहें थे तो उसी वक़्त कुछ लोगों ने हमारे सर पर बन्दूक तान दी। हम लोग बुरी तरह से दर गये थे लेकिन तभी गाँव के दूसरे लोगों ने आकार हमें बचाया।
Saturday, June 22, 2013 09:22 IST