बॉलीवुड की न्यू-कमर रेखा राना ने अभी-अभी बॉलीवुड में प्रवेश किया हैं। वे कुमार राज की आने वाली फिल्म में काम कर रही हैं।
रेखा सनी लिओनि की फिटनैस की बड़ी फैन्स हैं। इस बारे में रेखा कहती हैं कि मुझे सनी से उनकी फिटनैस के बारे में जानकारी लेने का मौका तब मिला हम दोनों एक ही जिम में एक साथ वर्क आउट करने जाते थे।
रेखा कहती हैं कि सनी बेहद ही दोस्ताना स्वभाव की हैं। मैं उनकी बेहद प्रशंसा करती हूँ। साथ ही में उनकी फिटनेस की बहुत बड़ी फैन्स भी हूँ। जब मैंने उनसे उनकी फिटनेस के बारें में पूछा तो उन्होंने न मुझे काफी सारे टिप दिए बल्कि मुझे एक सही रूप देने में मेरी मदद भी की।
Saturday, June 22, 2013 09:23 IST