बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म 'फुकरे' की सफलता के लिए पूरी फिल्म टीम को ई-मेल द्वारा बधाई संदेश भेजा। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अली फजल ने यह जानकारी दी। फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के सह-निर्माण में बनी थी। बुधवार को फिल्म की टीम के साथ दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने थियेटर पहुंचे अली ने कहा, "फरहान ने टीम को बधाई देने के लिए एक लम्बा ई-मेल लिखा। उन्होंने हम सब को शुभकामनाएं दीं। वह फिल्म निर्माण के दौरान हमारे साथ ही रहे। वह बहुत प्यारे इंसान हैं।"
अली के साथ फिल्म के दूसरे कलाकार ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा भी थियेटर में मौजूद थे।
पुलकित ने कहा कि दर्शकों की सराहना पाकर हम बेहद खुश हैं। दर्शकों की प्रशंसा हमारे लिए पैसे से ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा, "हम चाहते थे कि लोग हमारी फिल्म देखने आएं। और हमें इसी बात की खुशी है कि लोगों ने हमें सराहा। अब सबको पता है कि 'फुकरे' कैसी फिल्म है।"
मृगदीप सिंह लाम्बा निर्देशित 'फुकरे' 14 जून को प्रदर्शित हुई थी।
Saturday, June 22, 2013 09:25 IST