फिल्म निर्देशक आशु त्रिखा की आने वाली फिल्म 'एनेमी' के एक आइटम गीत को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने आड़े हाथों लिया, जिसके बाद गीत में उल्लेख किए गए चार नामों कैटरीना, करीना, बिपाशा और प्रियंका की जगह अब मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड शब्द इस्तेमाल करने पड़े।
गीत में उल्लेख किए गए नाम वास्तव में बॉलीवुड की चार लोकप्रिय अभिनेत्रियों कैटरीना कैफ, करीना कपूर, बिपाशा बसु और प्रियंका चोपड़ा के हैं।
गीतकार शब्बीर अहमद द्वारा लिखित गीत के बोल बदले जाने से नाराज फिल्म निर्देशक त्रिखा ने कहा , "मेरे अनुसार करीना, कैटरीना, बिपाशा और प्रियंका अभिनेत्रियों के लिए नहीं इस्तेमाल किए गए थे। ये सिर्फ चार नाम ही थे।"
उन्होंने कहा, "गाने में चार बेहद सामान्य नाम शामिल किए गए थे। सेंसर बोर्ड को लगा कि हमने अभिनेत्रियों के नाम का इस्तेमाल किया है। वह चाहते थे कि फिल्म को पास करने से पहले हम चारों अभिनेत्रियों से गीत पर आपत्ति न होने का प्रमाण पत्र हासिल करें।"
सेंसर बोर्ड के फैसले से चकित त्रिखा ने कहा, "मेरा तर्क बिल्कुल सीधा है। सेंसर बोर्ड को क्यों लगता है कि चारों नाम अभिनेत्रियों के लिए ही इस्तेमाल किए गए हैं। देश में सैंकड़ों लड़कियों के नाम कैटरीना, करीना, बिपाशा और प्रियंका हो सकते हैं।"
Saturday, June 22, 2013 09:38 IST