नील ने कहा, "रांझणा' में सोनम का अभिनय देखने लायक है। मैं उसमें आए बदलावों को महसूस कर सकता हूं। मुझे लगता है कि फिल्म सोनम के करियर के लिए एक नई शुरुआत होगी। यह ठीक वैसा ही है जैसा फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के बाद करिश्मा कपूर के साथ हुआ था या फिल्म 'अर्थ' के बाद शबाना आजमी के साथ हुआ था।"
नील और सोनम के बीच दोस्ती फिल्मकार अब्बास-मस्तान की फिल्म 'प्लेयर्स' में साथ काम करने के दौरान शुरु हुई थी। तभी से दोनों एक-दूसरे के सम्पर्क में है और एक-दूसरे के काम की प्रशंसा और आलोचना भी किया करते हैं।
नील अपनी फिल्म 'शार्टकट रोमियो' के लिए भी वैसी ही सकारात्मक सोच रखते हैं जैसी सोनम के लिए।
उन्होंने कहा, "मेरा विश्वास कीजिए, मैंने इतनी मेहनत आज से पहले नहीं की। निर्देशक सुसी गणेश की यह पहली हिंदी फिल्म है। वह बॉलीवुड फिल्मों से परीचित नहीं हैं। मैं फिल्म निर्माण के दौरान पूरे समय एक टांग पर खड़ा रहा था।"
नील ने बताया कि फिल्म का नायक होने के साथ-साथ वह मुख्य सहायक, फिल्म संयोजक और यहां तक कि स्पॉट बॉय भी रहे।
उन्होंने कहा, "इस फिल्म से मैं इतना ज्यादा जुड़ा रहा कि एक अभिनेता होने का एहसास कहीं खो गया। सुसी बॉलीवुड में बिल्कुल अंजान है। मुझे पूरी फिल्म के दौरान उनके साथ लगे रहना पड़ा।"
नील को पूरा यकीन है कि उनकी फिल्म 'शॉर्टकट रोमियो' उनकी दोस्त सोनम की 'रांझणा' को बॉक्सऑफिस पर टक्कर देगी। उन्हें दोनों ही फिल्मों के सफल होने का पूरा भरोसा है।