सोनम कपूर को शायद 'रांझणा' से इतनी उम्मीद नहीं रही होगी। उन्होंने कहा कि उनके सबसे बड़े आलोचक उनके पिता एवं प्रख्यात अभिनेता अनिल कपूर ने इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए उनकी बहुत सराहना की।
मशहूर फिल्मी पत्रिका 'स्टार वीक' के दोनों पिता-पुत्रियों वाले आवरण के अनावरण के मौके पर सोनम ने कहा, "पापा का इस फिल्म को देखना ही मेरे लिए सबसे बड़ी प्रशंसा है.. और वह मेरे सबसे बड़े आलोचक भी हैं.. उन्होंने मुझसे कहा कि फिल्म में मेरे द्वारा निभाया गया एक भी दृश्य कमजोर नहीं हुआ है।"
इसके बाद सोनम, अनिल कपूर द्वारा फिल्म में उनके सह अभिनेता धनुष के बारे में कही गई बातें बताने लगीं।
तमिल अभिनेता, गायक, गीतकार एवं फिल्म निर्माता धनुष ने 'रांझणा' से बॉलीवुड में पदार्पण किया है।
इसी शुक्रवार को रिलीज हुई 'रांझणा' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
Sunday, June 23, 2013 14:50 IST