बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी को फिल्म 'डी-डे' के लिए दो किरदारों का विकल्प दिया गया था। इनमें से एक एक्शन प्रधान भूमिका थी। फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी हैं।
हुमा ने आईएएनएस से कहा, "निखिल ने मुझे विकल्प दिया और कहा कि एक भावनापूर्ण और दूसरी एक्शन प्रधान भूमिका है। मैंने कहा, बेशक, मैं एक्शन प्रधान भूमिका करना चाहती हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं उनकी बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इसके योग्य समझा। अगर आपको चुनने की आजादी दी जाती है तो आप अच्छा महसूस करते हैं।"
हुमा 'गैंग्स आफ वासेपुर', 'लव शव ते चिकन खुराना' और 'एक थी डायन' में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कहा, "फिल्म 'इंसेप्शन' और 'द डार्क नाइट राइजेज' के स्टंट निर्देशक टॉम स्ट्रुथर और जॉन स्ट्रीट जैसे हॉलीवुड विशेषज्ञ के अंदर प्रशिक्षण लेना मजेदार रहा।"
उन्होंने कहा, "मैं कुछ नहीं जानती थी। तब मुझे पता चला कि कैसे बंदूक उठाते है, कैसे जवाबी कार्रवाई की जाती है और कैसे कूदा जाता है। एक्शन दृश्यों को फिल्माने की प्रक्रिया बेहद मजेदार थी।"
'डी-डे' में ऋषि कपूर, अर्जुन रामपाल, इरफान और श्रुति हासन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
Sunday, June 23, 2013 14:52 IST