'वीर जारा' और 'दिल्ली-6' में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता अब फिल्मों का निर्देशन करना चाहती हैं। दिव्या ने आईएएनएस से कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने मधुर भंडारकर और राकेश ओम प्रकाश मेहरा सहित कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है। भविष्य में मैं फिल्मों का निर्देशन करना चाहती हूं, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है।"
दिव्या का यह भी मानना है कि किसी फिल्म का अकेले निर्देशन करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि पहले किसी निर्देशक के साथ सहायक के तौर पर काम किया जाए।
अपनी पहली किताब लिखने जा रहीं दिव्या ने कहा, "फिलहाल मैं लेखन ही कर रही हूं। मैं लेखन को लेकर हमेशा उत्सुक रही हूं। फिलहाल मैं उपन्यास लिख रही हूं। लेखन मेरे लिए अभिनय की तरह ही स्वाभाविक है।"
Monday, June 24, 2013 15:19 IST