अभिनेत्री श्रुति हासन कहती हैं कि 'डी डे' में काम करने का मौका वह हाथ से जाने नहीं देना चाहती थीं, क्योंकि यह उनकी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका है। हालिया प्रदर्शित फिल्म 'रमैया वस्तावैया' में एक साधारण सी लड़की का किरदार निभाने वाली 27 वर्षीया श्रुति हासन इस बात से खुश हैं कि उन्हें निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म में काम करने का मौका मिला।
श्रुति ने कहा, "जब मुझे फिल्म का प्रस्ताव दिया गया, मैं मना नहीं कर पाई। यह मेरे लिए अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। मैं खुश हूं कि मैं भी इस फिल्म का हिस्सा हूं।"
श्रुति ने 2009 में फिल्म 'लक' से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की थी। 'डी डे' में वह अभिनेता अर्जुन रामपाल की नायिका के रूप में नजर आएंगी।
उन्होंने कहा, "फिल्म में मेरा किरदार काफी संवेदनशील है। अर्जुन रामपाल ने मेरी बहुत मदद की। वह बेहद अच्छे कलाकार और इंसान हैं।"
फिल्म 'डी डे' में अभिनेता ऋषि कपूर, इरफान और अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म 19 जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।
Monday, June 24, 2013 15:20 IST