नहीं मिल रही अभिषेक की हीरोइन

Tuesday, June 25, 2013 14:46 IST
By Santa Banta News Network
'ओह माई गॉड' से फ़िल्मी चर्चा में आए निर्देशक उमेश शुक्ला अब एक नई कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में नजर आएँगे। रमेश ने फिल्म के हीरो को तो चुन लिया हैं लेकिन हीरोइन के मामले में वे कमज़ोर से पड़ते नज़र आ रहे हैं।

अपनी पहली फिल्म ओह माई गॉर्ड में रमेश ने अंधविश्वासियों और धर्म के ठेकेदारों पर करारा व्यंग्य किया था। लेकिन ये उनकी कॉमेडी फिल्म हैं। पहली फ़िल्म के लिए तो उन्हें हीरोइन की जरुरत पड़ी ही नहीं थी लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें हीरोइन ही नहीं मिल रही हैं। वैसे उन्होंने फिल्म के लिए कुछ नाम तो सूची में शामिल किये हैं।

डायना पेंटी
डायना पेंटी ने सैफ अली खान के साथ फिल्म कॉकटेल से पिछले साल शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद से डायना पेंटी किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं। डायना को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी लेकिन उन्होंने इसे साइन नहीं किया।

करीना कपूर:
हालाँकि निर्देशक इस बात से मना कर रहे हैं कि उन्होंने करीना को प्रस्ताव भेजा था। लेकिन कथित तौर पर करीना का नाम भी इस सूची में शामिल किया गया था। लेकिन इन दोनों ने करिश्मा की अभिषेक के साथ सगाई टूटने के साथ ही एक साथ फ़िल्में करना बंद कर दिया था।

श्रद्धा कपूर:
आशिकी-2 के बाद से बड़ी-बड़ी हीरोइन के साथ श्रद्धा का नाम भी शामिल हो गया हैं। ऐसे में श्रद्धा भी इस सूची में शामिल तो थी लेकिन ऐसे में श्रद्धा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कोई और फिल्म साइन करने के कारण अभिषेक के साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया। श्रद्धा कहती हैं कि में अभिषेक बच्चन के साथ काम करने की बहुत इच्छुक हूँ लेकिन मैं सिद्धार्थ के साथ दूसरी फिल्म साइन कर चुकी हूँ।

असीन:
बोल बच्चन में अभिषेक की बहन का किरदार निभा चुकी असीन का नाम भी इस फिल्म के लिए चर्चा में हैं अब असीन के नाम की भी अटकलें इस फिल्म के लिए लगी जा रही हैं। शायद असीन ही इस फिल्म की हीरोइन हो?
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' के लिए एक आई एक और नई चुनौती!

कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित निर्देशित फिल्म इमरजेंसी, जो पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और

Wednesday, January 15, 2025
सारा अली खान ने 'स्काई फोर्स' में खुद को अपनी भूमिका में कैसे मगन किया!

सारा अली खान बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा, स्काई फोर्स में अपनी भूमिका के साथ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए

Wednesday, January 15, 2025
ख़ुशी कपूर ने 'लवयापा' में 8 मिनट के मोनोलॉग से बिखेरा जलवा!

ख़ुशी कपूर अपनी आने वाली फ़िल्म लवयापा में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं, जिसमें उन्होंने आठ मिनट का एक

Wednesday, January 15, 2025
बेसिल जोसेफ की सुपरहीरो ब्लॉकबस्टर फिल्म में रणवीर सिंह के साथ जुड़ सकती हैं वामिका गब्बी!

बॉलीवुड प्रशंसकों में अटकलों का बाजार गर्म है क्योंकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि अभिनेत्री वामिका गब्बी आगामी शक्तिमान फिल्म

Tuesday, January 14, 2025
स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' में आने वाले नए ट्विस्ट और टर्न्स के बारे में एक्ट्रेस नेहा हरसोरा उर्फ साइली ने की खुलकर बात, प्रोमो हुआ जारी!

स्टार प्लस का शो 'उड़ने की आशा' दर्शकों को अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से बहुत पसंद आ

Tuesday, January 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT