काफी दिनों से रणवीर शौरी और कोंकना सैन के वैवाहिक जीवन में काफी उतार-चढ़ाव की अफवाहें उड़ रही थी। लेकिन अब वो सारी अफवाहें झूठी साबित हो गई हैं।
जब से पता चला हैं कि रणबीर और कोंकना अभी एक साथ एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं। उनके बीच जो अलगाव की ख़बरे आ रही थी वह अब हवा-हवाई हो गई हैं। सुनने में आया हैं कि इन्होंने अभी वर्सोवा के पोसिडोंन अपार्टमेंट में शिफ्ट किया हैं। पहले रनवीर और कोंकणा लिंक रोड गोरेगांव के गार्डन अपार्टमेंट में रहते थे।
रनवीर और कोंकणा ने हाल ही में एक साथ एक फिल्म में भी शूटिंग की हैं। यह फिल्म अनंथ महादेव की 'गौर हरी दास्ताँ' हैं जिसमें दोनों एक साथ काम कर रहे थे। हालांकि फिल्म में दोनों ने एक दूसरे के साथ काम नहीं किया हैं, और इनका साथ में कोई सीन भी नहीं हैं।
सूत्रों का कहना हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ सेट पर मौजूद रहते हैं, और एक दम स्वाभाविक व्यवहार करते हैं। हालाँकि सूत्रों का यह भी कहना हैं कि ये दोनों ऐसा अपने बेटे हरून के लिए कर रहे हैं। दोनों ही सेट पर अपने बेटे का बेहद ध्यान रखते हैं।
उनके एक क़रीबी का कहना हैं कि दोनों के बीच पहले कुछ समय तक मन-मुटाव चल रहा था। लेकिन इसके बावजूद दोनों एक ही छत के नीच रह रहे थे। पर अब दोनों के बीच सब कुछ बिलकुल ठीक हैं।
'गौर हरी दास्तान' के निर्माता अनंथ महादेव का कहना हैं कि रणबीर और कोंकणा के बीच सबकुछ बिलकुल ठीक हैं। वो दोनों सेट पर एक दूसरे के साथ बेहद अच्छे थे।
Tuesday, June 25, 2013 14:52 IST