शर्मन जोशी फिलहाल राजस्थान में अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीकानेर में चल रही इस फिल्म की शूटिंग में शर्मन की हीरोइन सोहा अली खान हैं। सुनने में आया हैं। की शूटिंग के दौरान शर्मन को एक ऐसा तोहफ़ा दिया गया जिस से शर्मन बेहद आश्चर्यचकित हो गये।
दरअसल फिल्म के सेट पर ही शर्मन के लिए एक छोटे से अस्थायी जिम और डाईट का प्रबंध कर दिया गया। जिसमे शर्मन और उनके बाकी सह-कलाकार बारी-बारी से जिम में वर्क आउट कर सकते हैं।
अपने लिए राजस्थान के इस अंदरूनी हिस्से में बनाए गए इस जिम की कोई कल्पना भी शर्मन ने नहीं की थी। अपने लिए इतना अच्छा तोहफ़ा देखकर शर्मन बेहद खुश हो गए।
Tuesday, June 25, 2013 14:53 IST