विज्ञापन एक ऐसा माध्यम हैं जिससे कम से कम समय में ज्यादा रकम और परदे पर उपस्थिति मिल जाती हैं। इसीलिए बॉलीवुड में विज्ञापनों को लेकर हमेशा प्रतिस्पर्धा चलती रहती हैं। जिसका जितना बड़ा नाम वो विज्ञापनों में उतनी ही बड़ी रकम की मांग करता हैं।
अब ऐसे में सलमान खान कोई छोटी हस्ती तो हैं नहीं जो किसी विज्ञापन में अपनी इच्छा अनुसार मांग न रख सके। तो सुनने में आया हैं कि सलमान खान ने एक सीमेंट कंपनी से 20 करोड़ की मांग की हैं। राजस्थान की यह कंपनी अपने नए ब्रांड के, विज्ञापन के लिए सलमान को कास्ट करना चाहती थी। कंपनी ने सलमान के सामने 10 करोड़ का प्रस्ताव रखा था। लेकिन सलमान की मांग को देखते हुए उन्हें ये सौदा रद्द करना पड़ा।
सूत्रों का कहना हैं कि पहले सलमान खान के मैनेजर कंपनी के प्रतिनिधि से मिले और उन्हें 10 करोड़ के लिए हाँ कर दी थी। लेकिन बाद में सलमान खान ने इस मांग को बढ़ाते हुए 20 करोड़ कर दिया।
सलमान के एक क़रीबी के अनुसार ये एक नया ब्रांड हैं जिसके बारे में लोगो को इतनी जानकारी नहीं हैं। ऐसे में इतनी रकम तो जायज़ ही हैं।
इस वक़्त सलमान खान के पास सात विज्ञापनों की कतार हैं। जिनमे से एक मनोरंजन चैनल भी हैं।
Tuesday, June 25, 2013 14:56 IST