मुम्बई की एक अदालत ने सोमवार को अभिनेता सलमान खान को बड़ा झटका देते हुए 2002 के हिट एंड रन मामले में उनके द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। सलमान ने एक दंडाधिकारी द्वारा इस मामले की फिर से सुनवाई करने के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। इस मामले में सलमान पर गैर इरादतन हत्या का आरोप है।
सलमान को इस मामले की सुनवाई के लिए अदालत के समक्ष पेश होने के लिए एक महीने का समय दिया गया है।
सलमान अगर इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 वर्ष के कारावास की सजा हो सकती है।
सलमान ने 28 सितंबर, 2002 को तड़के मुम्बई के उपनगरीय इलाके बांद्रा में फुटपाथ पर सोए लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा चार अन्य घायल हो गए थे।
Tuesday, June 25, 2013 15:01 IST