भोजपुरी सितारे रवि किशन ने कहा है कि वह खुद का एक रिएलिटी कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने अपने इस शो को एक विचित्र नाम 'रवि किशन की चाय' दिया है। रवि ने आईएएनएस से कहा, "मैं एक बड़ा रिएलिटी शो लेकर आ रहा हूं। यह डांस व अन्य चीजों से संबंधित होगा। 'रवि किशन की चाय', 'कॉफी विद करन' जैसा शो होगा।"
वैसे रवि ने कहा है कि अभी शो के लिए बातचीत ही चल रही है और अब तक कुछ तय नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, "इस पर अभी भी बात चल रही है, इसलिए देखते हैं कि यह किस तरह आकार लेता है। रिएलिटी कार्यक्रमों और मेरा अद्भुत संयोजन है। मैं इस रिएलिटी शो से खुद को जोड़ सकता हूं।"
पूर्व में रवि 'बाथरूम सिंगर', 'एक से बढ़कर एक-जलवे सितारों के' और 'राज पिछले जनम का' के प्रस्तोता रह चुके हैं और वह आगे भी रिएलिटी कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण जारी रखेंगे।
Wednesday, June 26, 2013 16:24 IST