सलमान खान अभिनीत फिल्म 'मेंटल' के थ्री डी संस्करण के निर्माण की खबर को खारिज करते हुए फिल्म निर्देशक सोहेल खान ने कहा कि जल्दबाजी में किसी ने गलत खबर जारी की है।
सोहेल ने कहा, "हम फिल्म की शूटिंग 2 डी में कर रहे हैं। फिल्म के तकनीकी विशेषज्ञों ने फिल्म के कुछ दृश्य 3 डी में फिल्माने का सुझाव दिया था। पहले मुझे 2 डी में ही फिल्म पूरी कर लूं, फिर इस बारे में सोचूंगा।"
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि पहली प्राथमिकता फिल्म की शूटिंग पूरी करनी है। अगले साल 24 जनवरी को फिल्म प्रदर्शित की जानी है।
सूत्र ने बताया, "सलमान लम्बे समय से 3 डी फिल्म में काम करना चाहते हैं। असल में सोहेल जब 'मेंटल' के बजाए फिल्म 'शेर खान' बना रहे थे, तब योजना 3 डी फिल्म बनाने की थी, लेकिन 'शेर खान' की बात नहीं बन पाई।"
सूत्र ने यह भी कहा, "अब सलमान 'मेंटल' के विशेष दृश्यों को 3 डी में फिल्माना चाहते हैं। लेकिन शर्त यह है कि निर्माण प्रक्रिया में बदलाव करने से फिल्म प्रदर्शन की निर्धारित तिथी पर असर न पड़े।"
Wednesday, June 26, 2013 16:25 IST