बहुप्रशंसित अभिनेता इरफान खान ने कहा कि वह 'पान सिंह तोमर' जैसी और फिल्मों में काम करने की आशा करते हैं। 'पान सिंह तोमर' में भूमिका निभाने के लिए इरफान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था। इरफान ने आईएएनएस को बताया, "मेरे जीवन में कुछ ही बड़े बदलाव करने वाले मौके आए हैं और 'पान सिंह तोमर' उनमें से एक है।
यह बहुत अलग तरह से बनाई गई फिल्म थी और जिस तरीके से बनाई गई थी, वह बेहद सफल रही। मैं चाहता हूं कि 'पान सिंह तोमर' जैसी और फिल्मों में काम करने का अवसर मिले।"
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'पान सिंह तोमर' में इरफान ने पान सिंह तोमर की मुख्य भूमिका निभाई थी, जो राष्ट्रीय स्तर का एथलीट चैंपियन था और बाद में डकैत बन गया था।
इरफान कहते हैं कि फिल्म जगत में निर्देशक के तौर पर काम करना बेहद अच्छा अनुभव है, लेकिन फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उतरने की उनकी कोई योजना नहीं है।
Wednesday, June 26, 2013 16:27 IST