आज कल लोगों की जुबान पर चढ़ी फिल्म 'फुकरे' की तारीफे सुनकर अमिताभ बच्चन भी इसे देखने के लिए उत्साहित हैं। मंगलदीप सिंह लाम्बा द्वारा निर्देशित 'फुकरे' आज कल टॉक ऑफ़ डी टाउन' बनी हुई हैं जिसके बारे में सुनकर अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म को देखे बिना अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। ख़ास कर वो ऋचा चड्ढा के किरदार से ज्यादा प्रभावित हैं।
अमिताभ बच्चन कहते हैं "में 'फुकरे' जो आज कौने-कौने में चर्चा का विषय बनी हुई हैं में इसे देखने का इच्छुक हूँ, इस फिल्म में किरदारों का काम बेहद अच्छा हैं जिनमे से एक ऋचा चड्ढा भी हैं। जिन्हें अनुराग एक टीवी शो के दौरान मुझसे मिलाने के लिए लेके आये थे।"
ऋचा ने गैंग ऑफ़ वासेपुर में भी बहतरीन काम किया हैं और फुकरे में भी। एस अबिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा हैं।
बिग बी जल्दी ही प्रकाश झा की 'सत्याग्रह' में दिखेंगे। और इस वक़्त वे कश्यप के साथ एक टीवी के एक फिक्शन शो में व्यस्त हैं।
Wednesday, June 26, 2013 18:39 IST