इमरान खान के लिए धोती पहनना उस वक़्त मुसीबत का सबब बन गया जब उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान धोती पहननी थी। इस धोती ने इमरान के पसीने छुड़ा दिए लेकिन धोती नहीं बंधी। यहाँ तक कि बेचारे इमरान पूरी फिल्म टीम के बीच हंसी का पात्र भी बन गए।
दरअसल इन दिनों इमरान खान अपनी आगामी फिल्म 'गौरी तेरे प्यार में' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये पुनीत मल्होत्रा की फिल्म हैं जिसमे इमरान खान के साथ-साथ करीना कपूर और श्रद्धा कपूर भी हैं। इस फिल्म के एक सगाई कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान इमरान को धोती पहननी थी। लेकिन वे इसमें इतनी बुरी तरह से उलझे हुए थे कि फिल्म के सेट पर चर्चा का विषय बन गये।
इस फिल्म में इमरान खान एक दक्षिणी-देहाती के रूप में नज़र आएँगे। इस फिल्म की शूटिंग बंगलौर में चल रही हैं।
इस बारे में सूत्रों का कहना हैं "इमरान के लिए ये बहुत ही मुश्किल वक़्त था। जिसमे उन्हें धोती पहननी थी। इसमें उनकी सहायता दक्षिण के एक अभिनेता ने की। इमरान की ऐसी हालत देख कर सेट पर मौजूद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे थे।"
सूत्र आगे कहतें हैं "इमरान धोती में बहुत मुश्किल महसूस कर रहे थे। उनके लिए इसे बांधना और गाँठ लगाना एक बुरे सपने जैसा था। जब वो इसमें कामयाब नहीं हुए तो उनकी सहायता सेट पर मौजूद बाकी लोगो ने की।"
Wednesday, June 26, 2013 18:42 IST