सलमान खान ने फैसला किया हैं कि वह वेबसाइट शुरू करेंगे जिससे कि अपने खिलाफ चल रहे अदालती मामलों की जानकारी आम जनता और मीडिया तक पहुंचा सके।
सलमान ने ये फैसला 24 जून को कोर्ट का फैसला आने के बाद लिया।
सलमान खान के 2002 से चले आ रहे 'हिट एंड रन' मामले में मुंबई सेशंस कोर्ट ने सलमान की याचिका को खारिज करते हुए उन पर गैर-ईरदतन मुकदमा जारी रखने का आदेश दिया हैं। अगर वे मुकदमे के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल की जेल की सजा होगी।
ऐसे में सलमान खान ने एक वेबसाइट www.salmankhanfiles.com शुरू करने का फैसला किया हैं। जिससे वह अपने खिलाफ क़ानूनी मामलो की जानकारी अपने फैन्स और मीडिया तक सीधे तौर पर पहुँचायेंगे।
ऐसा सलमान ने अपने उन फैन्स के लिए किया हैं जो उनके बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं। इस वेब साइट के द्वारा सलमान के कानूनी सलाहकार नियमित रूप से सारी जानकारी अपडेट करेंगे।
इस वेबसाइट को शुरू करने का सलमान खान का उद्देश्य, अपने खिलाफ चल रहे विभिन्न अदालती मामलों की सटीक जानकारी अपने फैन्स तक पहुँचाना। क्योंकि कई बार ऐसी-ऐसी रिपोर्ट लोगों तक पहुँचती हैं जो एकदम झूठ और भ्रामक होती हैं जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता। ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े हो जाते हैं।
संयोग से संजय दत्त और सलमान दोनों ने ही अपनी वेबसाइट पर लिखा हैं "मैं न्यायपालिका और कानूनी प्रक्रिया दोनों की ही बहुत इज़्ज़त करता हूँ।"
अभिनेता के अनुसार "ये वेब साइट मेरे फैन्स के लिए वो ज़रिया हैं जिसके द्वारा वो मेरी व्यक्तिगत और क़ानूनी दोनों जानकारियाँ ले सकते हैं।
Wednesday, June 26, 2013 18:43 IST