अपने हीरो रितेश देशमुख का दिल बहुत बड़ा हैं। वो सिर्फ कहने भर के दोस्त नहीं हैं बल्कि वो दोस्ती निभाते भी दिल से हैं।
दरअसल रितेश ने संगीतकार शेखर को उनकी म्यूजिक वीडियो के लिए अपनी आगामी फिल्म 'बालक पालक' की फुटेज दी हैं और वो भी मुफ्त में।
"रितेश की आगामी मराठी फिल्म 'बालक पालक' के संगीत की रचना विशाल और शेखर ने ही की हैं। इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता दोनों ही रितेश देशमुख हैं। वहीं इस फिल्म के निर्देशक रवि जाधव शेखर की म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा हैं। इस म्यूजिक वीडियो में शेखर और सुनिधि एक साथ दिखेंगे।
एक सूत्र का कहना हैं "अपनी म्यूजिक वीडियो के लिए वीडियो टीम ने रितेश से उनकी फिल्म से थोड़ी सी फुटेज देने का आग्रह किया था। अब क्योंकि रितेश शेखर के एक अच्छे दोस्त हैं उन्होंने न सिर्फ शेखर को फिल्म की फुटेज के लिए तुरंत हाँ कर दी बल्कि इसका पैसा भी नहीं लिया।"
Thursday, June 27, 2013 16:10 IST