कृष-3 के निर्माताओं ने फिल्म के प्रति फैन्स की तीव्र प्रतिक्रिया जानने का एक नया तरीका निकाला हैं। जिसमें उन्होंने फिल्म के फर्स्ट लुक को फेसबुक पर लाँच किया हैं। उनका मानना हैं कि सोशल मीडिया ही एक मात्र ऐसा तरीका हैं जिससे कि फिल्म की लोकप्रियता का तुरंत पता लगाया जा सकता हैं। ये फिल्म का मोशन पोस्टर हैं जिसमें फिल्म के सुपर हीरो यानी ऋतिक की लुक को दर्शाया गया हैं।
ऋतिक कहते हैं "मैं सोशल मीडिया में बहुत यकीन करता हूँ। क्योंकि ये हमें सीधे तौर पर हमारे फैन्स और समर्थकों से जोड़ती हैं। अगर कृष-3 की बात की जाए तो ये तरीका हमे अगला कदम उठाने में सहायता करेगा।"
वहीं फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन का भी यही मानना हैं कि सोशल मीडिया एक बेहद विस्तृत प्लेटफार्म हैं जो बेहद फायदे मंद हैं। राकेश कहते हैं कि हम सोशल मीडिया की क्षमता को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं ताकि दुनिया भर के लाखों प्रशंसको तक पहुंचा जा सके।
राकेश रोशन ने कहा "यह बॉलीवुड का अब तक का सबसे पहला 'फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर' हैं जिसे फेसबुक पर लाँच किया गया हैं। हम बेहद उत्सुक हैं कि लोगों की एक बड़ी संख्या इस फर्स्ट-लुक को देखेगी। विवेक ओबरॉय, प्रियंका चोपड़ा, और कंगना रानौत अभिनीत ये फिल्म चार नवंबर को रिलीज़ की होगी।
कृष-3 में सुपरहीरो ऋतिक इंटरनेशनल लेवल का स्टंट करेंगे। साथ ही फिल्म में विवेक ओबरॉय विलेन की भूमिका में हैं। इस बार हीरो की शक्तियां पहले से दोगुनी कर दी गई हैं।
Thursday, June 27, 2013 16:11 IST