अपने पापा की फिल्म 'पीके' के सह-निर्देशक के तौर पर काम कर रहे जुनैद ने आखिर ये स्वीकार कर ही लिया हैं कि उनकी भी गर्लफ्रेंड हैं। आखिर इश्क-मुश्क की बातें छुपाये भी कहाँ छुपती हैं। जहां अब तक जुनैद इस बात से इनकार करते हुए आ रहे थे आखिर जब प्रकाश में आ गए तो बताना ही पड़ा।
दरअसल आमिर खान और रीना दत्त के बेटे जुनैद आज कल सोनम वर्मा के साथ डेट कर रहे हैं। सुनने में आया हैं कि जुनैद ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनम को अपने पापा आमिर से भी मिलवा दिया हैं।
सूत्रों का कहना हैं कि ये दोनों पिछले एक साल से एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं। लेकिन अब तक दोनों ने अपने इस राज़ को छुपा कर ही रखा हुआ था। पर अब दोनों ने ये बात स्वीकार कर ली हैं। जुनैद इस वक़्त राजकुमार हिरानी के आने वाले प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।
Thursday, June 27, 2013 16:12 IST