'ये जवानी हैं दीवानी' की 'लारा' यानी ऐवलिन शर्मा को देख-देख कर लोगों ने उस वक़्त खूब मनोरंजन किया जब वह फ्लाईट में एक हैंड्सम युवा के साथ रोमांस में व्यस्त थी। ये हैंड्सम युवा हाथ में गिटार लिए हुए था। लेकिन ऐवलिन के साथ ये हैण्डसैम कौन था ये किसी को नहीं पता।
ये खूबसूरत क़िस्सा मंगलवार दोपहर बाद पणजी से मुम्बई जाने वाली फ्लाईट का हैं। जिसमें ये लव बर्ड सफ़र कर रहा था। ये प्रेमी जोड़ा एक दूसरे में इतना खोया हुआ था कि इन्हें तो अपनी खबर नहीं थी। लेकिन इनके आस-पास में बैठे हुए लोग बस इन्ही की ही खबर रख रहे थे। क्योंकि लोगों का मुफ्त में मनोरंजन जो हो रहा था।
इसमें तो कोई शक नहीं हैं कि ऐवलिन बेहद खूबसूरत हैं पर डेनिम की पैंट और सफ़ेद टॉप में वह और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी।
Thursday, June 27, 2013 16:13 IST