भले ही आज हिंदी सिनेमा अपनी सीमाओं को पार कर आगे निकल गया हो। लेकिन फिर भी ऐसा नहीं हैं कि इंडस्ट्री में ऐसे लोग नहीं हैं जिन्होंने अपनी सीमाएँ तय नहीं की हुई हैं और वो उसका पालन नहीं करते। अब सोनाक्षी सिन्हा को ही देख लो उनके कुछ अपने कायदे कानून हैं जिनका वे सख़्ती से पालन करती हैं।
सोना का ये दृढ़ निश्चय हैं कि वे फिल्म में लव-मेकिंग सीन्स नहीं करेंगी। अब चाहे ये उनका खुद का फैसला हो या उनकी माँ पूनम का पर वे इसे लेकर बेहद कठोर हैं। वे फिल्म साइन करने से पहले ही अपने निर्देशक से ये तय कर लेती हैं कि वे फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं करेगी। यहीं नही सोना ऐसा कोई सीन न करे इसके लिए उनकी माँ हर सेट पर सोना के साथ मौजूद रहती हैं। साथ ही पूनम सोना पर पूरी-पूरी नज़र भी रखती हैं।
यूनिट के एक सूत्र का कहना हैं "सोना इस बारे में बेहद दृढ़ हैं कि उन्हें क्या करना हैं, और क्या नहीं करना हैं। अगर फिल्मों में लव-मेकिंग सीन्स की बात आती हैं तो वह बेहद सख़्त हैं। लेकिन फिल्म लुटेरा में एक लव-मेकिंग सीन रखने के लिए निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी बेहद उत्सुक थे। क्योंकि ये सीन फिल्म की कहानी का एक प्रमुख मोड़ था।"
लेकिन सोनाक्षी इस बात के लिए तैयार ही नहीं थी। जब उन्हें ये समझाया गया कि ये सीन फिल्म के लिए कितना नाज़ुक मोड़ हैं तब जाकर सोना इस सीन को शूट करने के लिए तैयार हुई।
इसमें कोई शक की गुंजाईश तो नहीं हैं कि अपनी लाडली के इस लव-मेकिंग सीन से पूनम को दिक्कत नहीं हुई होगी। लेकिन कहा जा रहा हैं कि वह सीन को लेकर सामान्य थी क्योंकि ये घटिया सीन नहीं था।
Thursday, June 27, 2013 16:14 IST