मैं एक रुढ़िवादी परिवार से हूँ: हुमा कुरैशी

Friday, June 28, 2013 20:02 IST
By Santa Banta News Network
हुमा कुरैशी दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार से हैं। 'गैंग ऑफ़ वासेपुर से हिंदी फिल्मों में शुरुआत करने वाली हुमा इससे पहले थियेटर किया करती थी। अपने परिवार के बारे में बात करते हुए हुमा कहती हैं कि जब मैंने फिल्मों में कदम रखा था उस वक़्त मेरा परिवार कट्टर रुढ़िवादी था।लेकिन बाद में वह धीरे-धीरे बदलना शुरू हो गया। तब से अब तक उनमें यह फर्क आया हैं कि अब वे चीज़ो को समझने लगे हैं और उन्हें स्वीकार करना शुरू कर दिया हैं।

हुमा कहती हैं "जहां पहले मेरा परिवार मुझे और मेरे भाई साकिब सलीम को कहीं भी भेजने से डरता था बाद में उन्होंने उसे भी मुंबई भेज दिया। साकिब ने फिल्म 'मेरे डैड की मारुती' में काम किया हैं। फिर जब हम दोनों के बारे में अखबार में कुछ नकारात्मक खबर आई तो हम परेशान हो गए थे कि इसके लिए घरवाले बेहद परेशान हो जायेंगे। लेकिन जब उन्होंने हमे कॉल की तो वे एक दम सामान्य थे। अब वे समझते हैं और कभी हमसे कोई प्रश्न नहीं करते। अब वे हमारे लिए बेहद सहायक हो गए हैं। मेरी माँ कहती हैं कि ये हमारे व्यवसाय का एक हिस्सा हैं हमें इससे प्रभावित नहीं होना चाहिए।"

हुमा हाल ही में निर्माता अनुराग कश्यप के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में थी। अनुराग कश्यप ने ही उन्हें फिल्म 'गैंग ऑफ़ वासेपुर' में लॉंच किया था। इस पर टिप्पणी करते हुए हुमा कहती हैं कि मैं एक बेहद भावुक इंसान हूँ लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि हर किसी की कही बात मेरे लिए महत्व रखती हैं। ऐसे बहुत कम लोग हैं, मैं जिनकी बातों को महत्व देती हूँ।

हुमा का कहना हैं कि मैं सबसे अच्छी लड़की का खिताब नहीं जीतना चाहती। अगर मैं दूसरे लोगों के बारे में सोचूंगी तो इससे मेरे काम पर फर्क पड़ेगा। मेरा भाई आश्चर्यचकित होता हैं जब ऐसी कोई घटना घटती हैं। मैंने उसे सिर्फ इतना ही कहा हैं, इनके बारे में सोचना छोड़ दो। हुमा कहती हैं कि मेरा भाई ही मेरा सबसे अच्छा दोस्त हैं। वैसे वह मुझसे बहुत छोटा हैं। लेकिन मुझ से कहीं ज्यादा अकलमंद हैं। वह कहती हैं कि ये बहुत बड़ी बात हैं कि आपके साथ ऐसा कोई हैं जिसके ऊपर आपको बेहद भरोसा हो। मेरा भाई मुझे बेहद अच्छी सलाह देता हैं। वह उस परिवार को अच्छे से जानता हैं जहां से हम आए हैं और वह उसके बारे में बेहद भावुक हैं।

क्राइम थ्रिलर 'गैंग ऑफ़ वासेपुर' के बाद हुमा को 'लव सव ते चिकन खुराना' और 'एक थी डायन' में देखा गया था। हुमा इस बात से बेहद खुश हैं कि वह किसी एक भूमिका में बंधी हुई नहीं हैं।

हुमा कहती हैं "मैं किसी एक प्रकार की भूमिक में बंधना भी नहीं चाहती। एक अभिनेता के रूप में हम कुछ नया करने से डरते रहते हैं। लेकिन मैं डरती नहीं हूँ बल्कि वो सोचने की कोशिश करती हूँ जिसे दूसरे लोग नहीं सोचते।"

हुमा की अगली फिल्म 'डी -डे' एक एक्शन फिल्म हैं जिसे निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया हैं। हुमा के अलावा फिल्म में ऋषि कपूर, अर्जुन रामपाल, इरफ़ान और श्रुति हसन भी होंगे।
धूम 4: रणबीर कपूर इस दिन करेंगे फिल्म की शूटिंग शुरू, ये रही पूरी स्टार कास्ट की लिस्ट!

जब से फिल्म 'धूम 4' की खबरें सोश्ल मीडिया पर आई है तभी से बॉलीवुड युवा अभिनेता रणबीर कपूर चर्चाओं का हिस्सा

Monday, January 13, 2025
बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की टीज़र अनाउंसमेंट आई सामने!

थोड़ी देर पहले कलीम प्रोडक्शंस और हॉम्बले फिल्म्स ने बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' के टीज़र

Monday, January 13, 2025
'नागबंधम' फिल्म से विराट कर्ण का फर्स्ट लुक वायरल, पोस्टर ने रिलीज़ होते ही लगाई आग!

कुछ समय पहले ही एक बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म 'नागबंधम' का एक पोस्टर फैन्स के साथ साँझा किया गया है| विराट

Monday, January 13, 2025
'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: राम चरण-स्टारर कहानी तोड़ सकती है ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' का बड़ा रिकॉर्ड!

बीते दिन 10 जनवरी को राम चरण, कियारा आडवाणी स्टारर तेलुगु इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गेम चेंजर' को बड़े पर्दे

Saturday, January 11, 2025
साबरमती रिपोर्ट- विक्रांत मैसी स्टारर राजनीतिक ड्रामा कहानी ओटीटी स्ट्रीमिंग!

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी द्वारा मुख्य भूमिका में अभिनीत बहुचर्चित राजनीतिक ड्रामा, द साबरमती रिपोर्ट, ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने

Thursday, January 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT