"मुझे तो इन अफ़वाहों के बारे में जानकर बड़ा आश्चर्य होता हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए हैं कि मैं काम कम कर रहा हूँ। कभी-कभी लोगों को ना कहना बड़ा मुश्किल हो जाता हैं, और कभी-कभी ऐसा होता हैं कि किसी भी बड़े आदमी के लिए एक नए अभिनेता से ना सुनना उनके लिए बड़ा मुश्किल हो जाता हैं।"
28 वर्षीय अभिनेता कहते हैं कि जब मैं एक टीवी कलाकार था तब भी और आज भी मैं बेहद सुगम हूँ। तब और अब में सिर्फ एक ही फर्क आया हैं कि अब लोगों को पहले मेरे मैनेजर से मिलना पड़ता हैं। जबकि पहले सीधे तौर पर मुझसे बात कर सकते थे। मुझे लगता हैं कि लोगों के लिए ये बदलाव थोड़ा मुश्किल हो गया हैं।"
जब उनसे ये पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी चीज को कैसे चुन आया छोड़ा जाए वह कहते हैं कि ये बेहद महत्वपूर्ण हैं की किसी चीज को कैसे चुन जाए लेकिन ये सिर्फ अपनी-अपनी पसंद और ना पसंद होती हैं। बाकी किसी चीज को लेकर यहाँ कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।
"आप अपनी कोई भी फिल्म, स्क्रिप्ट, निर्देशक अपनी मर्ज़ी से चुन तो सकते हैं, लेकिन इन सारी ही चीजों के ऊपर आपका बस नहीं चलता। तो बस अपने हाथ में केवल अच्छी चीजों को चुनना होता हैं।"
आयुष्मान, यश राज के आगामी अनाम प्रोजेक्ट में काम कर रहें हैं। जिसे हबीब फैज़ल द्वारा लिखा गया हैं और नुपूर अस्थाना द्वारा निर्देशित किया जाएगा। आयुष्मान के अलावा इसमें ऋषि कपूर और सोनम कपूर भी होंगे।
इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए आयुष्मान कहते हैं कि मैंने इस फिल्म में एक कॉर्पोरेट बॉय का रोल निभाया हैं जो फिर से अपने आप में एक अलग किरदार हैं। साथ ही मुझ मेरे वास्तविक जीवन में कॉर्पोरेट वर्ल्ड की कोई जान करी नहीं हैं। मैं एक रचनात्मक किस्म का इंसान हूँ। ये फिल्म मंदी के दौर की एक प्रेम कहानी हैं।