ऋतिक की तस्वीर बनाना चाहती हैं आलिया

Friday, June 28, 2013 20:05 IST
By Santa Banta News Network
'शंघर्ष' और 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' में काम कर चुकी युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट को ऋतिक रोशन 'ग्रीक गॉड' के जैसे लगते हैं। इसी लिए वह उनकी लुक से बेहद प्रभावित हैं। इतना ही नहीं वह ऋतिक की इस 'ग्रीक गॉड' लुक से इतनी प्रेरित हैं कि वह उनका चित्र बनाना चाहती हैं।

एक आर्ट गैलरी के उदघाटन के मौके पर पहुंची अभिनेत्री आलिया ने कहा "मुझे लगता हैं मैं ऋतिक रोशन की पेंटिंग बनाना बेहद पसंद करुँगी वह मुझे एक 'ग्रीक गॉड' के जैसे दीखते हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाउंगी।"

आलिया ऋतिक का चित्र तो नहीं बना सकती लेकिन वह शेर का चित्र ज़रुर बना सकती हैं। उन्हें पेंटिंग बनाने में शेर की पेंटिंग करना भी बहुत अच्छा लगता हैं।

इन दिनों आलिया ने अर्जुन कपूर के साथ '2 स्टेट' की शूटिंग ख़तम की हैं। जिसे अभिषेक वर्मा ने निर्देशित किया हैं। वहीं इसके बाद वह रणदीप हुड्डा के साथ इम्तियाज़ अली की 'हाईवे' के लिए प्रतिबद्ध हैं।
धूम 4: रणबीर कपूर इस दिन करेंगे फिल्म की शूटिंग शुरू, ये रही पूरी स्टार कास्ट की लिस्ट!

जब से फिल्म 'धूम 4' की खबरें सोश्ल मीडिया पर आई है तभी से बॉलीवुड युवा अभिनेता रणबीर कपूर चर्चाओं का हिस्सा

Monday, January 13, 2025
बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' की टीज़र अनाउंसमेंट आई सामने!

थोड़ी देर पहले कलीम प्रोडक्शंस और हॉम्बले फिल्म्स ने बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' के टीज़र

Monday, January 13, 2025
'नागबंधम' फिल्म से विराट कर्ण का फर्स्ट लुक वायरल, पोस्टर ने रिलीज़ होते ही लगाई आग!

कुछ समय पहले ही एक बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म 'नागबंधम' का एक पोस्टर फैन्स के साथ साँझा किया गया है| विराट

Monday, January 13, 2025
'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: राम चरण-स्टारर कहानी तोड़ सकती है ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' का बड़ा रिकॉर्ड!

बीते दिन 10 जनवरी को राम चरण, कियारा आडवाणी स्टारर तेलुगु इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गेम चेंजर' को बड़े पर्दे

Saturday, January 11, 2025
साबरमती रिपोर्ट- विक्रांत मैसी स्टारर राजनीतिक ड्रामा कहानी ओटीटी स्ट्रीमिंग!

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी द्वारा मुख्य भूमिका में अभिनीत बहुचर्चित राजनीतिक ड्रामा, द साबरमती रिपोर्ट, ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने

Thursday, January 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT