करीना अपने इस किरदार को लेकर अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हैं। वह कहती हैं कि हम टीवी पत्रकार बरखा दत्त को हमेशा टीवी पर देखते हैं। उनका व्यक्तित्व हमे प्रभावित करता हैं। मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला इससे मैं बेहद खुश हूँ।
करीना कहती हैं "आखिरकार मैं एक निर्देशक के अनुसार चलने वाली अभिनेत्री हूँ। मैं ज्यादा तैयारी करने में यकीन ही नहीं करती। इस फिल्म में भी मैंने सिर्फ वही किया हैं जो निर्देशक प्रकाश जी मेरे फ़िल्मी चरित्र से चाहते थे। मैं हमेशा से ही प्रकाश झा की फिल्म में काम करना चाहती थी। वैसे इस फिल्म में मेरे अलावा अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी भी हैं।
अजय देवगन जो आज कल परिवार के साथ छुट्टी पर लंदन में हैं, उनका कहना हैं "फिल्म काफी मनोरंजक हैं जो दर्शकों को बांधे रखती हैं। इसमें ये बताया गया हैं कि अगर आप बदलाव चाहते हैं तो ये आप को खुद करने होंगे। सीधे तौर पर कहा जाए तो ये फिल्म एक गंभीर मुद्दे को एक मनोरंजक तरीके से इसे पेश करती हैं। क्योंकि दर्शक फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन चाहते हैं वे शिक्षा नहीं चाहते। प्रकाश झा ने फिल्म में इन दोनों ही चीज़ो के बीच एक बहुत अच्छा सामंजस्य बैठाया हैं जो दर्शकों को पसंद आएगा।"