अगर हम उन सितारों की गिनती करें तो एक लंबी सूची हैं इनकी जैसे कि-
ऋतिक रोशन
अगर हम ट्विटर के पर इनके होम पेज पर नज़र डाले तो बड़ी मुश्किल से हमे ऋतिक की कोई पोस्ट नज़र आती हैं। ऋतिक की उनके फैन्स के साथ कोई बातचीत नहीं हैं। वह ट्विटर पर नहीं होते। अब जब ऋतिक की फिल्म कृष-3 नवंबर में रिलीज़ होनी हैं तो वह ट्विटर पर फिल्म का प्रोमोशन कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोन
दीपिका भी कुछ ख़ास ट्विटर की फैन नहीं हैं। वह भी ट्विटर पर सिर्फ अपनी फिल्मों के बारे में ही बात करती नज़र आती हैं। पहले 'कॉकटेल' फिर 'ये जवानी हैं दीवानी' और अब अपनी अगली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस'
इमरान हाश्मी
इमरान की भी अगर लास्ट पोस्ट की बात की जाए तो वह 19 अप्रैल की थी। और ये उनकी अंतिम रिलीज़ फिल्म 'एक थी डायन के प्रोमोशन' का मौका था। लेकिन इस बार अपनी फिल्म 'घनचक्कर' के लिए वे डिजिटल प्लेटफार्म से दूर ही रहे।
अजय देवगन
अजय देवगन के फीड पेज पर एक नज़र से ही पता चल जाएगा कि वह ट्विटर-फ्रेंडली नहीं हैं। वे कभी कभार ही ट्विटर पर होते हैं और मुश्किल से एक महीने में उनके चार या पांच पोस्ट ही देखने को मिलते हैं। उनका अंतिम ट्विट अजय की आगामी फिल्म 'सत्याग्रह' के बारे में था।
माधुरी दीक्षित
अगर मिसिज़ नैने के बारे में भी बात की जाए तो उनके टीवी के रियलिटी शो के अलावा कोई भी पोस्ट ट्विटर पर नहीं दिखेगी।
इनके अलावा कुछ और भी सितारे हैं जो ट्विटर को केवल फिल्म के प्रोमोशन के लिए ही प्रयोग करते हैं जिनमे से- सोनम कपूर, राम गोपाल वर्मा, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, सुजोय घोष, अनुराग कश्यप, शारुख खान, कारन जोहर, अभिषेक बच्चन, शेखर कपूर, बिपाशा बासु, रणदीप हुड्डा, सिद्धार्थ, रितेश देशमुख, अनुपम खेर।