अमिताभ ने आवेदन में कहा है कि गत 20 जून को यूट्यूब पर लोड हुए 9.40 मिनट के वीडियो रिव्यू पर फिल्म के नायक धनुष के लिए कमाल खान ने अत्यंत ही अमर्यादित टिप्पणियां की हैं। दो अनुसूचित जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करके सीधे-सीधे इनका अपमान किया गया है। अमिताभ ने कहा है कि कमाल खान की यह टिप्पणी सीधे-सीधे जातिसूचक है और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा के अंतर्गत अपराध है।
उन्होंने कहा कि इस अपराध की भयावहता इस कारण और भी बढ़ जाती है कि यह टिप्पणी एक सामाजिक हैसियत वाले कथित फिल्म स्टार द्वारा आज के इक्कीसवीं सदी के समाज में की गई है। उन्होंने इन तथ्यों का हवाला देते हुए थाना गोमतीनगर में निजी तौर पर एफआईआर दर्ज किए जाने के लिए आवेदन दिया है।