Monday, July 01, 2013 18:07 IST
By Santa Banta News Network
बम्बई उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री नफीसा उर्फ जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी सूरज पंचोली को सोमवार को जमानत दे दी है। अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज को 50,000 रुपये की जमानत राशि अदा करने के साथ पासपोर्ट जमा करने और जांच में पुलिस का सहयोग देने के आदेश के साथ जमानत दी गई। उसे 11 जून को गिरफ्तार किया गया था।
पिछले महीने जिया की आत्महत्या के कुछ दिन बाद उनके परिवार को उनका लिखा एक पत्र मिलने के बाद सूरज पर ये आरोप लगाए गए थे।
21 जून को एक सत्र न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज कर देने के बाद सूरज ने उच्च न्यायालय की शरण ली थी।
न्यूयार्क में जन्मी जिया ने सफल फिल्म 'गजनी' में काम किया था। तीन जून की मध्य रात्रि से पहले उनका शव उनके घर में फंदे पर टंगा हुआ मिला।