'लुटेरा' मेरी प्रतिभा को साबित करेगी: रणवीर सिंह

Tuesday, July 02, 2013 15:41 IST
By Santa Banta News Network
'बैंड बजा बारात' और 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' के बाद फिल्म 'लुटेरा' से फ़िल्मी परदे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने आ रहे रणवीर सिंह 'फिल्म' 'लुटेरा' को अपनी फ़िल्मी इमेज का टर्निंग पॉइंट मानते हैं।

रणवीर कहते हैं "जब मैंने फिल्म 'लुटेरा' साइन की थी मैंने सोचा था कि लोग मेरी तरफ से कुछ अलग देखेंगे। इस फिल्म में मैंने एक घनिष्ट प्रेमी का किरदार निभाया हैं। आशा करता हूँ कि लोग मुझे इस रूप में ज़रुर देखना चाहेंगे। ये फिल्म एक गहरे प्रेम और भावनाओं पर आधारित हैं। ये शब्द रणवीर ने रविवार को उनकी फिल्म 'लुटेरा' के स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर कहे।

आगे वह कहते हैं "'बैंड बजा बारात' में मेरा किरदार एक फुर्तीले, बे हिचक और तेज़-तरार्र युवा का था। इसके बाद 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' में मेरा एक ग्लैमर किरदार था। जिसमें मुझे सिर्फ अच्छा दिखना था। लेकिन 'लूटेरा' में मैंने एक प्रेमी के रूप में अभिनय किया हैं।

विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित 'लूटेरा' एक सामयिक रोमांटिक फिल्म हैं। जिसमें रणबीर के साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं। ये फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। रणवीर अपनी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। साथ ही उन्हें यह उम्मीद भी हैं कि ये फिल्म उन्हें एक कदम आगे लेकर जाएगी।

रणवीर कहते हैं कि इस फिल्म की शुरुआत के साथ ही मेरे लिए यह साल बेहद फ़ायदेमंद साबित होगा। क्योंकि इस हफ्ते मेरी 'लुटेरा', नवंबर में 'राम लीला' और फरवरी में ''किल दिल' आने वाली हैं। इसीलिए ये साल मेरे लिए बेहद बड़ा और फ़ायदेमंद साबित होने वाला हैं। मैं इसके बारे में थोड़ा सा सावधान भी हूँ। आशा करता हूँ कि मेरी हर फिल्म के साथ मैं आगे बढूँगा।

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'राम लीला' में रणवीर के साथ दीपिका और गुंडे में अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा होंगे।
आलिया भट्ट ने गुच्ची की पहली साड़ी में कान्स 2025 में रचा इतिहास, तस्वीरों के माध्यम से कहा फिर मिलते हैं!

भारतीय शान और यूरोपीय हाउते कॉउचर के अभूतपूर्व मिश्रण में, बॉलीवुड आइकन आलिया भट्ट ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल

Wednesday, May 28, 2025
प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती का बादलों को निहारना, फैन्स में हुआ वायरल!

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी के साथ एक शांत, दिल को छू लेने वाला पल साझा

Wednesday, May 28, 2025
रेखा भारद्वाज ने 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' से लोकगीतों से प्रेरित गीत 'थाल' को अपनी आवाज़ दी!

प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज ने आगामी हिंदी फ़िल्म 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' से लोकगीतों से प्रेरित गीत 'थाल' को अपनी

Wednesday, May 28, 2025
आरजे महवश ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के 'प्यार पैसा प्रॉफिट' के एक खास दृश्य पर की चर्चा!

अमेज़न की मुफ्त स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अपने विविध कंटेंट लाइनअप के साथ ओटीटी स्पेस में लगातार

Wednesday, May 28, 2025
'अनुपमा' बनी बच्चों की दोस्त, स्टार प्लस ला रहा है नया शो 'दिल की बातें'!

स्टार प्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को दिल छू लेने वाली और मनोरंजक कहानियां दी हैं। नए और असरदार कंटेंट के साथ लोगों का

Wednesday, May 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT