रणवीर कहते हैं "जब मैंने फिल्म 'लुटेरा' साइन की थी मैंने सोचा था कि लोग मेरी तरफ से कुछ अलग देखेंगे। इस फिल्म में मैंने एक घनिष्ट प्रेमी का किरदार निभाया हैं। आशा करता हूँ कि लोग मुझे इस रूप में ज़रुर देखना चाहेंगे। ये फिल्म एक गहरे प्रेम और भावनाओं पर आधारित हैं। ये शब्द रणवीर ने रविवार को उनकी फिल्म 'लुटेरा' के स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर कहे।
आगे वह कहते हैं "'बैंड बजा बारात' में मेरा किरदार एक फुर्तीले, बे हिचक और तेज़-तरार्र युवा का था। इसके बाद 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' में मेरा एक ग्लैमर किरदार था। जिसमें मुझे सिर्फ अच्छा दिखना था। लेकिन 'लूटेरा' में मैंने एक प्रेमी के रूप में अभिनय किया हैं।
विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित 'लूटेरा' एक सामयिक रोमांटिक फिल्म हैं। जिसमें रणबीर के साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं। ये फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। रणवीर अपनी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। साथ ही उन्हें यह उम्मीद भी हैं कि ये फिल्म उन्हें एक कदम आगे लेकर जाएगी।
रणवीर कहते हैं कि इस फिल्म की शुरुआत के साथ ही मेरे लिए यह साल बेहद फ़ायदेमंद साबित होगा। क्योंकि इस हफ्ते मेरी 'लुटेरा', नवंबर में 'राम लीला' और फरवरी में ''किल दिल' आने वाली हैं। इसीलिए ये साल मेरे लिए बेहद बड़ा और फ़ायदेमंद साबित होने वाला हैं। मैं इसके बारे में थोड़ा सा सावधान भी हूँ। आशा करता हूँ कि मेरी हर फिल्म के साथ मैं आगे बढूँगा।
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'राम लीला' में रणवीर के साथ दीपिका और गुंडे में अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा होंगे।