'चलो दिल्ली' के बाद अब एक बार फिर से लारा तैयार हैं फिल्म का सिक्वल बनाने के लिए। औसत दर्जे की कमाई वाली इस फिल्म में लारा के साथ विनय पाठक मुख्य भूमिका में थे। वहीं इस बार भी ये दोनों ही इस फिल्म की मुख्य भूमिका में होंगे।
लारा दत्ता ने दो साल पहले ही अपनी फिल्म 'चलो दिल्ली' से एक निर्माता के रूप में शुरुआत की थी। अब इस फिल्म के सिक्वल का निर्देशन शशांक घोष करेंगे। शशांक इस से पहले 'वैसा भी होता हैं-2' और 'क्विक गन मुरगन' फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
सूत्रों का कहना हैं "फिल्म बनाने के लिए उत्सुक लारा अब अपनी इस यात्रा को आगे बढ़ाना चाहती हैं। 'चलो दिल्ली' के बाद अब उनकी फिल्म का शीर्षक चाइना होगा।" शशांक का कहना हैं कि अभी इस बारे में बात-चीत जारी हैं लेकिन अभी तक मैंने फिल्म साइन नहीं की हैं।

Tuesday, July 02, 2013 15:45 IST