अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी' (आईफा) में प्रस्तुति के अलग अनुभव का इंतजार कर रहे हैं। इस बार वह मंच पर पिछली कतार के नर्तकों के बदले आगे नजर आएंगे। उन्होंने सोमवार को आईफा से सम्बंधित कार्यक्रम के दौरान यहां कहा, "मैं इस साल आईफा का हिस्सा बन कर बेहद खुश हूं और मैं आईफा अवार्ड में पहली बार प्रस्तुति दूंगा। वास्तव में यह पहली बार नहीं है। मैं कई सालों तक आईफा में बतौर नर्तक पिछली कतार में नजर आता रहा हूं।"
कार्यक्रम के सिलसिले में जल्द ही मकाऊ के लिए रवाना होने वाले सुशांत ने कहा, "यह कुछ हद तक अलग अनुभव होगा, इसलिए मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।"
सुशांत ने 'काई पो छे!' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी।
आईफा की शुरुआत गुरुवार को मकाऊ के एक आलीशान होटल में होगी। इसका आयोजन विजक्राफ्ट इंटरनेशनल इंटरटेनमेंट कर रहा है।

Tuesday, July 02, 2013 15:52 IST