फिल्मकार प्रकाश झा ने फिल्म 'सत्याग्रह' में अमिताभ बच्चन को उनके किरदार में बिल्कुल सटीक दिखाने के लिए उनके कपड़े के चुनाव की जिम्मेदारी खुद सम्भाली और इसके लिए जरूरी खरीददारी भी की। प्रकाश ने कहा, "यह सही है कि मैंने फिल्म में अमिताभ के कपड़ों की खरीददारी की। मैं उनके रूप को लेकर काफी सतर्क था और मुझे सही बनावट और कपड़े की जरूरत थी। मैं अपनी टीम के साथ सभी कपड़े खरीदने गया।"
खबरों की मानें तो अमिताभ जल्द प्रदर्शित होने वाली 'सत्याग्रह' में एक कार्यकर्ता की भूमिका कर रहे हैं और उन्होंने इसमें खादी के कपड़े पहने हुए हैं। यह फिल्म युवाओं की भावना को जाहिर करता है जो अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हो कर बदलाव लाते हैं।
'सत्याग्रह' में अमिताभ के अलावा अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर जैसे कलाकार हैं। इसका प्रदर्शन 23 अगस्त को किया जाएगा।

Tuesday, July 02, 2013 15:54 IST