अंतरंग द्रश्यों का ज़िक्र करते हुए रणवीर कहते हैं कि हम सभी कलाकार हैं, और ये हमारा काम हैं।
निर्देशक के बारे में अपने विचार रखते हुए रणवीर कहते हैं। "विक्रमादित्य ने सेट बेहद सुविधा जनक बनाया था। वहां मेरे और सोनाक्षी के अलावा एक कैमरा मैन और सिर्फ निर्देशक ही थे। उन्होंने हमें बेहद काफी स्पेस दिया था और वह बेहद सहायक थे।"
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रणवीर कहते हैं "निर्देशक ने ये पहले ही साफ़ कर दिया था कि यदि एक अभिनेता एक भावुक सीन करता हैं तो हमे उनका सम्मान करना चाहिए। ताकि वह आराम से अपने किरदार का पालन कर सके।"
अंतरंग दृश्यों के बारे में रणवीर कहते हैं। "यह एक निजी भावना हैं। यह बेहद मुश्किल होता हैं और इसका श्रेय उन निर्देशकों को जाता हैं जो इसे करवाते हैं और इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूँ।"
अपनी सह-अभिनेत्री के साथ जोड़े गए नाम को लेकर रणवीर कहते हैं। "जब मैं पहले इस तरह की कहानियां पढ़ा करता था, तो मुझ लगता था कि मेरे बारे में कोई ऐसा कैसे लिख सकता हैं। ये मेरा निजी मामला हैं। बाद में मुझे पता चला कि इस तरह की चीजें इंडस्ट्री में चलती ही रहती हैं। इसलिए मैं अब इस तरह की कहानियां पढ़ता ही नहीं हूँ।
अगर आप एक अभिनेता हैं तो आपके बारे में इस तरह की अटकलें लगती ही रहेंगी। इसके बारे में रणवीर कहते हैं कि मैं चर्चा में तो जरुरत रहना चाहता हूँ लेकिन अपनी फिल्मों को लेकर अपने निजी जीवन को लेकर नहीं।