अनीज बज्मी अपनी ब्लकबस्टर हिट फिल्म 'वेलकम' के बाद अब वेलकम-2 लेकर आ रहे हैं। जहाँ पहले चर्चा थी कि इस फिल्म में कैटरीना की जगह सोनाक्षी को कास्ट किया गया हैं। लेकिन अब सोनाक्षी का ये सुनहरा मौका असीन की झोली में चला गया हैं।
सुनने में आया हैं कि सोनाक्षी को वेलकम-2 अपनी बाकी फिल्मों की व्यस्तता को लेकर छोड़नी पड़ी हैं। वह इस फिल्म को करने के लिए बेहद उत्सुक थी। लेकिन वह अपनी बाकी फिल्मों के कारण तारीख नहीं दे पा रही थी। जिसके चलते उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी। फिर भला ऐसा सुनहरा मौका असीन कैसे छोड़ सकती थी। असीन ने यह फिल्म रविवार रात को साइन कर ली।
बज्मी कहते हैं मैंने अपनी फिल्म के लिए सोनाक्षी और असीन का ही नाम सोच रखा था। सोनाक्षी इस फिल्म को करने के लिए बेहद उत्साहित थी इसलिए उन्होंने तारीख को समायोजित करने की बहुत कोशिश भी की लेकिन वह कर नहीं सकी। सोनाक्षी के बाद असीन मेरी अगली पसंद थी।

Wednesday, July 03, 2013 18:48 IST