न्यायालय ने 50,000 रुपये की जमानत राशि अदा करने के साथ-साथ सूरज को पासपोर्ट जमा कराने का आदेश दिया। इसके अलावा मामले की जांच में जरूरत पड़ने पर उन्हें पुलिस के समक्ष हाजिर होना पड़ेगा। सूरज मंगलवार शाम अपने घर लौटे।
जरीना ने मंगलवार शाम अपने घर पर पत्रकारों से कहा, "यह हमारे लिए बड़े सुकून की बात है। पिछली कई रातों से हम चैन की नींद नहीं सो पाए हैं। आज सूरज घर आ गया है। मैं बेहद खुश हूं। मैं उन सब की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे बेटे की सलामति के लिए दुआएं कीं।"
'निशब्द', 'गजनी' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री जिया खान ने बीते तीन जून को अपने घर में फांसी लगा ली थी।
जिया के बारे में बात करते हुए जरीना ने कहा, "जिया को भी न्याय मिलना चाहिए। मैं उसके लिए दुआ करती हूं।"