कई रिएलिटी कार्यक्रमों का सफर करने के बाद फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के कलाकार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स' में नृत्य किया।
हमेशा की तरह शाहरुख ने अच्छा प्रदर्शन किया। वह कार्यक्रम के ग्रेंडमास्टर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ थिरके। साथ ही 14 प्रतियोगियों और उनके परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने नृत्य किया, संवाद बोले और निवेदन पर गाने भी गाए।
27 वर्षीया दीपिका भी आकर्षण का केन्द्र थीं, खासतौर से प्रतिभागी श्रद्धा शाह के छ: महीने के बच्चे मेहर के लिए जिसने उन्हें ठहाके लगाकर हंसने को मजबूर कर दिया।

Thursday, July 04, 2013 16:34 IST