संजय दत्त की फिल्म 'पोलिसगिरी' इस शुक्रवार को रिलीज़ हो रही हैं। लेकिन फिल्म के अभिनेता संजय दत्त फिल्म के प्रोमोशन के लिए नहीं आ सकते। क्योंकि वह इन दिनों जेल में बंद हैं। इसलिए उनकी फिल्म के प्रोमोशन की जिम्मेदारी उनकी पत्नी मान्यता उठा रही हैं। वह इन दिनों 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट केस के मामले में पुणे जेल में बंद हैं।
मंगलवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर मान्यता ने कहा "अगर संजू ये फिल्म देखेंगे तो हमें बेहद अच्छा लगेगा क्योंकि ये फिल्म उनके के बेहद करीब हैं।"
'पोलिसगिरी' के अलावा संजू बाबा की दो और फ़िल्में 'ज़ंजीर' 'पी.के' कतार में हैं।

Thursday, July 04, 2013 16:40 IST