वैसे तो कपूर खानदान पहले से ही खाने-पीने का बेहद शौकीन माना जाता हैं। लेकिन उन्हें जावेद के घर का खाना कुछ ज्यादा ही पसंद आया हैं। ऋषि और रणबीर ने अभिनव कश्यप की फिल्म के सेट पर जावेद के खाने का खूब आनंद लिया।
सूत्रों के अनुसार जावेद अक्सर अपने खाने को फिल्म के कास्ट और क्रू के साथ शेयर करते हैं। लेकिन जैसे जावेद को यह पता चला कि उनके घर का खाना ऋषि को बेहद पसंद आया तो जावेद ने उनके लिए विशेष तौर पर अपने घर से पुलाव और कीमा मंगवाया। साथ ही ऋषि ने बंगाली खाना मंगवा कर पूरी कास्ट के साथ खाने का लुत्फ़ उठाया।
मान गए वाकई कपूर परिवार खाने पीने का बेहद शौकीन हैं और इसका मज़ा उनके साथ सभी उठा लेते हैं।

Thursday, July 04, 2013 16:54 IST