
Thursday, July 04, 2013 16:57 IST
फिल्म आशिकी-2 में अपनी शानदार अदाकारी के बाद अब श्रद्धा की प्रसिद्धि को विज्ञापन जगत ने भी भुनाना शुरू कर दिया हैं।
यानी अब वह एक 'स्किन केयर ब्रांड' के विज्ञापन में दिखेंगी। उन्होंने हाल ही में इस विज्ञापन का शूट पूरा कर लिया हैं।
विज्ञापन निर्माताओं का मानना हैं कि श्रद्धा एक नया चेहरा हैं जो कि हमारे विज्ञापन की मांग हैं जिसमे एक ताज़ा और नए चेहरे की जरुरत थी।