शाहरुख़ ने अपनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के संगीत लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा "ये मेरा निजी और गोपनीय मामला हैं, और मेरे लिए ख़ुशी और ग़म दोनों का ही सबब बन गया हैं। मैं अधिकारीयों से प्रार्थना करता हूँ कि वह मेरे बच्चे के बारे में जांच पड़ताल को जारी रखे।"
अब तक शाहरुख़ और गौरी के सरोगेट बच्चे को लेकर तरह-तरह की जो अटकलें लगाई जा रही थी बीएमसी ने बच्चे की जन्म रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए इन सारी अटकलों पे विराम लगा दिया हैं। यहाँ तक कि बीएमसी ने शाहरुख़ और गौरी को बच्चे के जन्म की रिपोर्ट भी सौंप दी हैं।
बीएमसी के अधिकारी डॉ. अरुण बैमने का कहना हैं कि उन्हें एक जन्म रिपोर्ट मिली थी। इस रिपोर्ट के आधार पर नगर निकाय माता पिता को बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र जारी करता है।जन्म की रिपोर्ट के अनुसार शाहरख और गौरी के बच्चे का जन्म उप नगर अंधेरी के मसरानी महिला अस्पताल में 27 मई को हुआ था।
डॉ. अरुण आगे कहते हैं कि बच्चे का जन्म गर्भ धारण के 34 हफ़्तों के बाद हुआ हैं जिसका वज़न 1.5 किलोग्राम है।
नर्सिंग होम और अस्पतालों के लिए शहर में हर बच्चे के जन्म का पंजीकरण करना आवश्यक है। इस रिपोर्ट के आधार पर नगर निकाय माता पिता को बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र जारी करता है।
इससे पहले शाहरख और गौरी का एक बेटा आर्यन और एक बेटी सुहाना भी है।