'राज-द मिस्ट्री कंटीन्युज', 'जन्नत', 'मर्डर' और 'राज 3' का निर्माण कर चुके मुकेश भट्ट चाहते हैं कि दर्शक उनके बैनर के रचनात्मक कार्यों को स्वीकार करें।
14वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड्स के दौरान मकाउ में मौजूद मुकेश ने आईएएनएस से कहा, "भट्ट कैम्प से सिर्फ बेहतरीन संगीत वाली तर्कसंगत और अच्छी फिल्मों की उम्मीद करें।"
मुकेश 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष और 'विशेष भट्ट' फिल्म निर्माण कम्पनी में महेश भट्ट के साझीदार हैं। इनका बैनर अलग तरह की फिल्म बनाने और बॉलीवुड में नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है।
1986 में शुरू हुई इस कम्पनी ने हाल ही में 'आशिकी 2' फिल्म का निर्माण किया था जिसमें आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर ने अभिनय किया है।
अगली फिल्म के निर्माण के बारे में मुकेश ने कहा, "हम अभी सिर्फ फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं और आप जल्द ही इसके बारे में जान पाएंगे।"

Friday, July 05, 2013 16:29 IST