अंजना सुखानी यानी अंजू को उस वक़्त रैम्प पर बेहद शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा गया जब उनका सैंडल उनके लहंगे में अटक गया। ऐसे में अंजू को उनके डिजाइनर राजीन खिंची ने सहारा दे कर संभाला।
अंजू उस वक़्त दुबई में एक फैशन शो में रैंप पर कैट-वॉक कर रही थी। ऐसे में अचानक उनके सैंडल की हील उनके लहंगे में फंस गई और वह गिरते-गिरते बची। ऐसे में अंजू के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई थी।
अंजना अब ने अब तक 16 हिंदी फिल्मों में काम किया हैं जिनमे से 'गोलमाल रिटर्न्स' एक सुपरहिट फिल्म थी। अब वह अगली फिल्म साहिब बीवी और गैंग्स्टर के रीमेक में नज़र आएंगी।

Friday, July 05, 2013 16:34 IST