मर्डर-2 अभिनीत प्रशांत नारायण और एक नया चेहरा प्रशांत कुमार अब मनीष तिवारी की आगामी फिल्म में एक साथ काम करेंगे। अब परेशानी ये हैं कि दोनों का ही नाम प्रशांत हैं। ऐसे में फिल्म की यूनिट के साथ-साथ ये दोनों भी परेशान हैं।
चर्चा हैं कि मनीष तिवारी की फिल्म के सेट पर उनके यूनिट के लोग और दोनों कलाकार परेशानी में हैं। यदि एक प्रशांत को बुलाया जाता हैं तो दूसरा आ जाता हैं। उन्हें पता ही नहीं चल पता कि किसे बुलाया गया था। वही यूनिट के लोग परेशान हैं कि दोनों को अलग-अलग कैसे बुलाए। ऐसे में यूनिट ने एक तरीका निकाला और उनके नाम पीएन और पीके रख दिए।

Friday, July 05, 2013 16:35 IST