जब अर्जुन रामपाल अपनी पत्नी मेहर को अपनी आने वाली फिल्म फिल्म 'डी -डे' का प्री-व्यू दिखाने लेकर गए तो वह बेहद बैचेन थे। अपनी पत्नी की प्रतिक्रिया को लेकर। क्योंकि उनकी पत्नी उनकी सबसे क़रीबी आलोचक हैं।
लेकिन जब उनकी पत्नी ने फिल्म देखी तो मेहर को फिल्म बहुत पसंद आई। तब जाकर अर्जुन रामपाल की जान में जान आई।
'डि-डे' एक थ्रिलर फिल्म हैं जिसमें अर्जुन ने एक भारतीय सशस्त्र बलों के मार्कोस इकाई के पूर्व अधिकारी रूद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाया हैं। डीएआर मोशन पिक्चर्स और एमी इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सह उत्पादन वाली इस फिल्म में इमरान खान, ऋषि कपूर श्रुति हसन, हुमा कुरैशी, आकाश धैया, श्री स्वरा और चंदन रॉय सान्याल भी हैं।
अर्जुन और मेहर 1998 से शादी के बंधन में बंधे हैं और उनकी दो बेटिया हैं। माहिका और मायरा।

Friday, July 05, 2013 16:38 IST