बॉलीवुड की कुछ जोड़ियाँ ऐसी हैं जो हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसी ही एक बेहद चर्चित जोड़ी हैं सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी। जिनके इश्क की कुछ दिनों पहले बॉलीवुड की गलियों में खूब चर्चा थी। उसके बाद दोनों के बीच रणबीर कपूर ने एंट्री की और दोनों के अलग होने की चर्चा हुई। ऐसे में दोनों एक बार फिर से साथ हैं। लेकिन असलियत में नहीं सिर्फ फ़िल्मी पर्दे पर।
खबर हैं कि दोनों एक साथ सूरज बडजात्या की फिल्म में एक साथ आ रहे हैं। साथ ही सलमान और कैट के क़रीबी सूत्रों का कहना हैं कि ये दोनों साथ में कोई आइटम नंबर भी कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना हैं "आगले साल से शुरू होने वाली इस फिल्म में पहले इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के होने की चर्चा थी। लेकिन बाद में इसके लिए कैट को ले लिया गया। एक बार फिर से दो पुराने प्रेमियों को एक साथ देखना बेहद मनोरंजक होगा। जैसे ही फिल्म की तारीख और दूसरी चीज़े तय होती हैं निर्माता उनके नाम की घोषणा कर देंगे।"
इस मौके पर टिप्पणी के लिए सूरज और कैट दोनों ही नहीं थे। साथ ही नाम न छापने की शर्त पर बडजात्या बैनर से एक अधिकारी ने बताया कि सूरज इन दिनों लंदन में हैं। हालांकि सलमान की हीरोइन का नाम अभी तक तय नहीं हुआ हैं। इस किरदार के लिए दो तीन अभिनेत्रियों के नामों को सूचीबद्ध किया गया हैं।

Friday, July 05, 2013 16:41 IST